गिरिडीह (GIRIDIH): डुमरी गिरिडीह पथ को जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है. जिसके कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. आपको बताते चले कि बीते बुधवार को रांची के कांके में पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता अनिल टाइगर की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. जिसके बाद आज अलग-अलग पार्टियों ने झारखंड बंद का आह्वान किया था. इसी को लेकर डुमरी गिरिडीह पथ पर जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं सड़क को जाम कर दिया है.वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करें और उन्हें फांसी की सजा दे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि झारखंड में लगातार झारखंडियों की हत्या की जा रही है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसको लेकर उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने की बात कही है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक , गिरिडीह
Recent Comments