रांची(RANCHI): झारखंड की घाटशिला सीट पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में सभी रजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवार की घोषणा के बाद अब चुनावी रैली की तैयारी में जुटा है. भाजपा ने पहले 40 स्टार प्रचारक की सूची जारी कि थी वहीं अब झामुमो ने भी अपने प्रचारक के नाम का एलान कर दिया. झामुमो ने हेमंत - कल्पना सोरेन के साथ 40 लोगों का नाम चुनाव आयोग को भेजा है. जिसमें चुनाव आयोग से पास की डिमांड की गई है.
बता दे कि घाटशिला सीट रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ इस सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया है. चुनाव में 17 अक्टूबर को भाजपा और झामुमो उम्मीदवार अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे. झामुमो ने सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया है वहीं भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को टिकट दिया है.
.jpg) 
                             
                        .jpg) 
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments