टीएनपी डेस्क; खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा में शनिवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. उसकी शिनाख्त लोबिन बगान निवासी आनंद कुमार के रूप में की गई है.
परिजनों के अनुसार, आनंद शुक्रवार की शाम किसी का फोन आने के बाद तुरंत लौटने की बात कह घर से निकला था. शुक्रवार की शाम तक वह नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चला. शनिवार की सुबह चांडीडीह के लोगों ने एक युवक का शव होने की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान आनंद कुमार के रूप में करायी. इस मामले में परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की सही से जांच करेगी तो इसका खुलासा हो जाएगा.
खूंटी: लापता युवक का शव बरामद, परिजन बोले हत्या कर बेटे को फेंक दिया, जांच में जुटी पुलिस
खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा में शनिवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. उसकी शिनाख्त लोबिन बगान निवासी आनंद कुमार के रूप में की गई है।

Recent Comments