धनबाद(DHANBAD) : मंईयां सम्मान योजना में जांच की आंच अगर अधिकारियों तक पहुंच जाए, तो कोई आश्चर्य नहीं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मंगलवार को गिरिडीह में झारखंड के स्थापना दिवस पर मंच से कहा कि मंईयां सम्मान योजना की राशि पाने के लिए चतुर लोगों ने गड़बड़ियों की है. इस योजना की राशि पुरुष भी उठा रहे थे. इधर, पता चला है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. जांच चल रही है. लगभग एक लाख गैरजरूरी लोगों के नाम काट दिए गए है. 12 लाख लाभुकों के नाम होल्ड पर रखे गए है. इनकी जांच चल रही है. संभावना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक होल्ड पर ही रहेंगे.
महिला दिवस पर 8 मार्च को भेजे जा सकते है पैसे
यह भी बताया जाता है कि 37 लाख से भी अधिक महिलाओं के खाते में महिला दिवस पर 8 मार्च को पैसे भेजे जा सकते है. इस बार उन्हें 3 महीने की राशि मिलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 6 जनवरी को नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में 56 लाख से भी अधिक महिलाओं के खाते में राशि की किश्त जारी की थी. इसके बाद लगातार गड़बड़ियां सामने आने लगी, तो राशि ट्रांसफर का काम रोक दिया गया. गलत लाभुकों की पहचान की जा रही है. सूत्रों के अनुसार जिस रफ्तार में गड़बड़ियां मिल रही है, ऐसा लगता है कि अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है. क्योंकि गड़बड़ियां चौंकाने वाली मिल रही है. बोकारो सहित अन्य कई जिले में जब जांच शुरू कराई गई तो एक बहुत बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था. बोकारो डीसी ने जब जांच शुरू कराई, तो झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में एक बहुत बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था.
बोकारो के फर्जीवाड़े के तार बंगाल से जुड़ गए थे
साथ ही बोकारो के इस फर्जीवाड़े के तार बंगाल से जुड़ गए थे. एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग-अलग नाम से अलग-अलग प्रखंडों से कुल 95 बार आवेदन किए गए थे. बात इतनी ही नहीं थी, सत्यापन के क्रम में बोकारो जिले में कुल 11,2 00 डुप्लीकेट आवेदन प्राप्त हुए थे. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन के क्रम में एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग–अलग नाम से अलग–अलग प्रखंडों से कुल 95 बार आवेदन किये गए थे. जिसमें चास प्रखंड–चास नगर निगम क्षेत्र से कुल 67 बार एवं गोमिया प्रखंड से 28 बार आवेदन किये गए थे. जांच क्रम में यह पता चला था कि इंडसइंड बैंक में ही ऐसे ज्यादतर बैंक खाते खुले थे. यह सभी आवेदन पलामू जिले के डालटेनगंज के मेदनीनगर स्थित सीएससी वीएलई सुमीत कुमार के आइडी सं. 542316220013 से किये गए थे .
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments