धनबाद(DHANBAD):  धनबाद के गोविंदपुर में बुधवार की दोपहर बाद एक भीषण दुर्घटना हुई. ठाकुरबाड़ी के सामने जीटी रोड पर आपस में पांच वाहनों में टक्कर हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे लोग भी आश्चर्य कर रहे थे कि आखिर इस तरह दुर्घटना हुई कैसे. यह दुर्घटना दिल्ली-कोलकाता लेन पर हुई बताई गई है. पांच वाहनों की  टक्कर में नौ लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में आठ श्रमिक बताए जाते है. यह सभी चतरा से कोलकाता जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीटी  रोड पर एक ही लाइन से वाहन तेज रफ्तार से जा रहे थे. 

 इसी क्रम में पिकअप वैन ने आगे चल रहे ट्रक को ठोकर मार दिया.  उसके बाद पीछे चल रही टर्बो कार  पिकअप वैन से टकरा गई.  उसके पीछे आ रहा टैंकर भी  टर्बो कार  से टकरा गया.  पांचवी टक्कर में लोडेड ट्रक ने टैंकर को धक्का मार दिया.  टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन दूसरे वहां पर चढ़  गया और उसके नीचे टर्बो कार  घुसकर चकनाचूर हो गई.  टर्बो कार  के परखच्चे  उड़ गए थे. कार में सवार चालक एवं सभी श्रमिक बचाओ बचाओ की आवाज देने लगे.  

आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे  और कड़ी मेहनत के बाद पांच लोगों को बाहर निकाला. उसके बाद पुलिस भी पहुंची, लेकिन चार लोगों को निकालने के लिए क्रेन मंगवाना पड़ा.  करीब घंटे भर की मेहनत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला गया. इलाज के लिए सभी को धनबाद के अस्पताल में भेजा गया है. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया तो यह भी जा रहा है की घटना के बाद सबसे आगे चल रहा ट्रक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो