जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने पथराव किया है. यह घटना माइन्स और गालूडीह स्टेशन के बीच हुई है. इस घटना में ट्रेन की चार बोगियों के शीशे टूट गए हैं. पथराव में कई यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं. ट्रेन को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रोका गया है, जहां आरपीएफ की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है. घटना को लेकर आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि दोषियों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: जमशेदपुर ब्यूरो
Recent Comments