पाकुड़ (PAKUR):  लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई राह खोलते हुए विधायक हेमलाल मुर्मू ने आधे दर्जन से अधिक सड़कों का शिलान्यास किया. इसी क्रम में उन्होंने हिरणपुर स्थित आर.के. मॉडल प्लस-2 हाई स्कूल परिसर में 100 बेड वाले छात्रावास का भी शिलान्यास किया.

विधायक ने कहा कि इस हॉस्टल के निर्माण से दूरदराज़ के ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्रों को बड़ा सहारा मिलेगा, उन्होंने कहा जनता के हित में चल रहे विकास कार्यों में किसी भी तरह की गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि शिकायत मिली और सत्य पाई गई तो संबंधित विभागीय इंजीनियर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
 
विधायक मुर्मू ने बताया कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ काम करना नहीं, बल्कि गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ जनता का विश्वास जीतना है. उनके इस रुख से क्षेत्रीय जनता में नई ऊर्जा और भरोसे का संचार हुआ है.
 
कार्यक्रम में झामुमो के जिला उपाध्यक्ष समद अली,प्रखंड अध्यक्ष ईशाक अंसारी, रंजन साहा,जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति, समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास कार्यों को लेकर खुशी जाहिर की.

रिपोर्ट:नंद किशोर मंडल, पाकुड़