रांची(RANCHI): बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से 21 जनवरी को बड़ी राहत मिली है. दोनों सांसदों के खिलाफ दर्ज FIR को हाई कोर्ट द्वारा रद्द करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है. देवघर एयरपोर्ट से उड़ान से जुड़े विवाद में राज्य सरकार द्वारा हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है.
दरअसल, दोनों बीजेपी सांसदों पर आरोप लगाए गए थे कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर देवघर हवाई अड्डे से दोनों ने उड़ान भरा था. जिस पर उन दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी. लेकिन इस FIR को हाई कोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. ऐसे में आज 21 जनवरी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी FIR रद्द करने के हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है.
Recent Comments