साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के बैनर तले मूलवासियों ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर विशाल रैली के साथ-साथ जोरदार धरना प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व संगठन के महासचिव शिवचरण मालतो व स्थानीय समाजसेवी बेंजामिन मालतो ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने डीसी हेमंत सत्ती को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
मांग पत्र में बताया गया है कि इतिहास के पन्ने में दर्ज राष्ट्रीय धरोहर व राज्य के सबसे पुराने पर्वत राजमहल की पहाड़ियों पर लगातार हो रहे पत्थरों के उत्खनन से प्रकृति की सुंदरता ख़तरे में आ गई है. लेकिन इसके बावजूद भी राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा पत्थर माफियाओं के खिलाफ किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसके अलावा आवेदन पत्र में आदिम जनजातियों के लिए अलग राज्य का गठन व मंईयां सम्मान योजना का लाभ भी उनके बहु-बेटियों को मिले व पी-पैसा एक्ट सहित कई अन्य मुद्दे पर भी मांग की गई है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
Recent Comments