धनबाद(DHANBAD):  धनबाद  के बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता  रहे निरंजन तिवारी को जान का खतरा है.  निरंजन तिवारी जिस  समय धनबाद के सरायढेला के थाना प्रभारी थे.  उसी समय  नीरज सिंह की सरायढेला थाना क्षेत्र में हत्या की गई थी.  फिलहाल वह डीएसपी  के पद से अवकाश ग्रहण कर चुके है.  नीरज सिंह हत्याकांड में गवाही देने के लिए आने जाने के लिए उन्होंने सुरक्षा मांगी है.  बुधवार को नीरज सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रही  धनबाद की  जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश अवस्थी की अदालत में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है.

आवेदन में उन्होंने कहा है कि  विशेष शाखा की रिपोर्ट के आधार पर साल 2021 में उन्हें नीरज सिंह हत्याकांड में गवाही देने के लिए आने-जाने के दौरान सुरक्षा प्रदान की गई थी.  डीएसपी के पद से सेवानिवृत होने के बाद सरकार ने उनकी सुरक्षा हटा ली है.  फिलहाल इस मामले में गवाही चल रही है.  इसके लिए उन्हें धनबाद आना-जाना पड़ता है.  विशेष शाखा ने भी उनकी जान को खतरा बताया था.  इस वजह से उन्हें सुरक्षा दी जाए.  हालांकि उनके आवेदन पर अदालत ने तत्काल कोई आदेश नहीं पारित किया है.  

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो