सीवान(SIWAN): सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना रेपुरा गैस एजेंसी के पास हुई. मृतक की पहचान जिरादेई निवासी स्व. चंद्रिका सिंह के पुत्र 35 वर्षीय वीपेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है.परिजनों के अनुसार, वीपेंद्र अपनी बहन द्वारा भेजी गई राखी लेने के लिए एक युवक के साथ बाइक से रेपुरा गांव जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन पर आधा दर्जन से अधिक गोलियां दाग दी.गोली लगते ही वीपेंद्र सड़क पर गिर पड़े, जबकि उनके साथ मौजूद युवक किसी तरह भागकर परिजनों को सूचना देने पहुंचा.

अस्पताल ले जाने के क्रम में ही हो गई  मौत

परिजन घायल वीपेंद्र को लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.सूचना पर एसडीपीओ सदर टू गौरी कुमारी और थानाध्यक्ष सोनी कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी.

अपराधियों ने अपने चेहरे को ढककर रखा था

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने चेहरे को छिपा रखा था.एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने कपड़े से मुंह ढका हुआ था.वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए.एसडीपीओ गौरी कुमारी ने बताया, “एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.