देवघर (DEOGHAR) :देवघर के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा. यह कॉलेज मोहनपुर अंचल के चिगुराडीह मौजा में लगभग 20 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है. पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन में पढ़ाई के साथ साथ प्रयोगशाला, होस्टल और कैंटीन की सुविधा भी रहेगी. इसके अलावा शिक्षकों व कर्मचारियों को रहने का आवास,खेल मैदान, पार्किंग और पुस्तकालय समेत सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इसको धरातल पर उतारने के लिए आज समाहरणालय में उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों के बैठक कर जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने का आदेश दिया. इसके बाद डीसी में कहा कि देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को कम राशि में बेहतर कमरा उपलब्ध हो सके ताकी वे अपने परिवार के साथ आवासन कर सके इसके लिए मोहनपुर अंचल में ही एक कम बजट का होटल का निर्माण कराया जाएगा. होटल 1 एकड़ में तीनघरा मौजा में बनेगा. उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि यह होटल अन्य व्यावसायिक होटल की तुलना में किफायती और उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा. इसके लिए भी उपायुक्त नसंबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments