रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को होने जा रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी ज़ोरों शोरों पर है. ऐसे में समारोह में शामिल होने वाले जवानों ने परेड के रिहर्सलस भी शुरू हो चुके हैं.
बताते चले की इस बार समारोह में जवानों की 14 प्लाटून शामिल होंगी. वहीं बीते शनिवार को दस प्लाटून ने परेड का रिहर्सल किया है. साथ ही बिहार की एक प्लाटून भी रांची पहुंची है, जो परेड में शामिल हुई है.
रिहर्सल के दौरान सलामी लेने का भी अभ्यास किया गया. साथ ही जवानों ने करीब तीन घंटे तक पसीना बहाकर परेड का रिहर्सल किया है. इधर, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्य समारोह को सफल बनाने का निर्देश दिया है.
ऐसे में समारोह को लेकर राजधानी के मोरहाबादी मई तक मार्ग परिवर्तन, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, वीआईपी और वीवीआईपी की एंट्री किस मार्ग से और किस गेट से होगी, इन बातों का भी खास ख्याल रखा जाएगा. इसके अलावा वीवीआईपी के लिए मंच, आम लोगों के लिए बैठने की जगह, वीआईपी और आम नागरीकों के लिए वाहन पार्किंग, और सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया जा रह है. साफ-सफ़ाई को लेकर भी निगम को सख्त आदेश दिए गए हैं.
Recent Comments