पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने पटना में अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसे संकल्प पत्र 2025 नाम दिया गया है.इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे.

राज्य में सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य

एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में बिहार के लिए कई बड़े वादे किए है.गठबंधन ने दावा किया है कि राज्य में सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है.महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता और एक करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने की योजना की घोषणा की गई है.इसके साथ ही एनडीए ने गरीब तबके के बच्चों के लिए “केजी से पीजी” तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है. धार्मिक आस्था से जुड़े मुद्दों को भी जगह देते हुए संकल्प पत्र में कहा गया है कि अगले पांच वर्षों में मां जानकी का मंदिर बनाया जाएगा, और उस क्षेत्र को “सीतापुरम” नाम से विकसित किया जाएगा.

राज्य के चार बड़े शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना

बिहार के शहरी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए राज्य के चार बड़े शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना भी पेश की गई है.घोषणापत्र जारी होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब नहीं हुए. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह संकल्प पत्र बिहार के समग्र विकास की दिशा में एनडीए की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमे 25 प्रमुख संकल्प शामिल है.