धनबाद (DHANBAD): आईआईटी (आईएसएम) के नरेश वशिष्ठ सेंटर ऑफ़ टिंकरिंग एंड इनोवेशन (एनवीसीटीआई) के दो बच्चों ने संस्थान का डंका बजाया है. इनके नाम है आरोमल एस राम और नीतू कुमारी. दोनों तृतीय वर्ष के बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के है. इन्होने प्रतिष्ठित बजाज टॉर्क प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. यह फिनाले बजाज ऑटो मुख्यालय, पुणे में आयोजित हुआ था. देश भर के प्रमुख संस्थानों से 6,000 से अधिक प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई. इस जोड़ी ने तीन कठोर राउंड—एक क्विज़, एक प्रॉब्लम-सॉल्विंग चैलेंज, और एक फाइनल प्रेजेंटेशन को सफलतापूर्वक पार किया. और टॉर्क और ओएचएम कैटेगरी में 62 फाइनलिस्ट्स में स्थान हासिल किया. 

उनके अभिनव समाधान, मोटरसाइकिल के लिए एक एडजस्टेबल फुटरेस्ट ने जूरी को प्रभावित किया. जिससे उन्हें उनके असाइन किए गए प्रॉब्लम स्टेटमेंट कैटेगरी में रनर-अप पोजीशन मिला. इस उल्लेखनीय उपलब्धि को मान्यता देते हुए, आरोमल और नीतू को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और ₹2 लाख का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, कि "यह उपलब्धि आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में विकसित किए गए नवाचार-उन्मुख इकोसिस्टम का प्रमाण है.  हम आरोमल और नीतू की इस प्रतिष्ठित मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं।"

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो