रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को बुधवार की रात रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लेने के बाद गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पतरातू थाना लाया गया. जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. आज उसको पूछताछ के बाद दो दिनों के बाद जेल भेजा जाएगा .

बताया जाता है कि गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को पतरातू पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए न्यायिक पदाधिकारी को अर्जी दी थी. पुलिस की अर्जी के बाद न्यायालय में सुनवाई के बाद दो दिनों के लिए रिमांड पर लेने के लिए अनुमति दी गई है. गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को पुलिस रिसीव कर होटवार जेल से पतरातू थाना लाई है.

बताया जाता है कि एटीएस के प्रयास के बाद अमन श्रीवास्तव को एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था लेकिन वह जेल में रहकर भी पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ है. गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव सहित उसके गैंग के लोगों की ओर से पूरे राज्य में रंगदारी के लिए फोन पर धमकी, गोलीबारी, हत्या आदि में नाम आता रहा है. पूछताछ में पुलिस विभाग के कई  पदाधिकारी शामिल हैं.