रांची (RANCHI): लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रविवार को रांची के रातू प्रखंड में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया. एकता और राष्ट्र की अखंडता के संदेश के साथ पूरे क्षेत्र के लोग इस दौड़ में शामिल हुए.

कार्यक्रम की शुरुआत रातू चट्टी स्थित सी.एन. राज हाई स्कूल के मैदान से की गई और समापन रातू काठीटांड़ चौक पर हुआ. इस मौके पर थाना प्रभारी रामनरायण सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, युवा और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

युवा नेता ओम शंकर गुप्ता, क्षेत्र के सभी पत्रकार बंधु, चौकीदार, और थाना कर्मी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया.

थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और अनुशासन की भावना विकसित होती है. वहीं युवाओं ने भी संकल्प लिया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर देश की एकता और प्रगति में योगदान देंगे.

'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला और लोगों ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के नारे लगाए.