धनबाद (DHANBAD) : जनता दरबार में डिगवाडीह की वृद्ध आदिवासी महिला ने एडीएम को बताया कि उनकी आदिवासी खाते की जमीन पर वह पिछले 22 साल से रहती है. कुछ लोगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है. मामले की शिकायत करने पर झरिया अंचल कार्यालय ने जांच की और इसकी रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय को भेजी. अनुमंडल कार्यालय द्वारा उन लोगों को बार-बार हाजिर होने के लिए लिखा जाता है. परंतु अवैध निर्माण करने वाले कभी हाजिर नहीं होते है. वहीं दूसरी ओर अवैध निर्माण जारी है.
महिला के आवास की नाली भी बंद कर दी गई है. मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एडीएम ने अंचल अधिकारी, झरिया को फोन कर तुरंत महिला की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने मेमको मोड़ स्थित शाखा "शांति निवास" के सामने की बाउंड्री वॉल के आगे हो रहे निर्माण कार्य रोकने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि इस शाखा में मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग महिला, पुरुष और बच्चे रहते है.
बाउंड्री वॉल के आगे हो रहे निर्माण से उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. एडीएम ने अंचल अधिकारी, धनबाद को इसकी जांच करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जनता दरबार में गंभीर बीमारी का इलाज कराने के लिए सहायता प्रदान करने, जमीन पर कब्जा कर किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त करने सहित अन्य शिकायत करने लोग पहुंचे थे. जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जन शिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक नंदकिशोर कुशवाहा मौजूद थे.
रिपोर्ट-धन्यबद ब्यूरो
Recent Comments