गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. यहां जंगल के जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए झोपड़ी व मिट्टी के मकान को जेसीबी मशीन से तुड़वाकर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. वन विभाग की टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघीताली गरदा के दुधवानिया घाटी स्थित सुरक्षित वन क्षेत्र के जंगल में चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में थाना के SI नरायण प्रसाद, महिला पुलिस और वन कर्मी शामिल थी.
वहीं, इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गरदा के दुधवनिया घाटी स्थित सुरक्षित वन क्षेत्र के जंगल में लोगों द्वारा सिर्फ वन पट्टा पाने के उद्देश्य से वन भूमि में अवैध तरीके से झुग्गी झोपड़ी व मिट्टी का घर बना कर कब्जा किया गया था. जिसे वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में 5 फरवरी को एक अभियान चलाकर उक्त वन भूमि में बने मकान को ध्वस्त कराते हुए वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. वन विभाग दूसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
Recent Comments