साहिबगंज(SAHIBGANJ): पूरे झारखंड राज्य में साहिबगंज जि ला एक मात्र ऐसा जिला है जहां से होकर उत्तर वाहिनी गंगा नदी का निर्मलधारा प्रभावित होती है,लेकिन थोड़ा सा आगे बढ़कर हम साहिबगंज की चर्चा करते है तो पूरब की ओर गंगा नदी एवं पश्चिम की ओर प्राकृतिक सुंदरता यानी राजमहल की पहाड़ियां विराजमान है, लेकिन इन्हीं राजमहल की पहाड़ियों के श्रृंखलाओं पर आदि काल से बाबा गजेश्वरनाथ के कई प्राचीन मंदिर स्थापित है,जिसमें महाशिवरात्रि बड़े ही हरसोउ ल्लास के साथ मनाया जाता है.

सालों भर झरना के निर्मल धारा मोतियों के तरह टपकते रहता है

इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध मोतीझरना जल प्रपात (मोतिनाथ बाबा धाम) की चर्चा करते है तो यहाँ पहाड़ी गुफा के अंदर बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग स्थापित यानी बाबा भोलेनाथ विराजमान है और सालों भर झरना के निर्मल धारा मोतियों के तरह टपकते रहता है,जिसको लेकर इस प्राचीन मंदिर का नाम मोतिनाथ बाबा धाम पड़ा है,और इस मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया जाता है,जिसका उद्धघाटन आज झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन विभाग के मंत्री सह गोड्डा के स्थानीय विधायक संजय यादव विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर करेंगे.

डीएसपी ने लिया विधि-व्यवस्था का जायजा

वहीं झारखंड सरकार के मंत्री का आवगमन होने से पूर्व विधि व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए विमलेश कुमार त्रिपाठी डीएसपी राजमहल ने मोतीझरना पहुंचकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.वहीं निरीक्षण के क्रम में डीएसपी ने विमलेश कुमार त्रिपाठी ने मंदिर कमिटी के सदस्यों से सीसीटीवी व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया,आगे विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मोतीझरना में आने-वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी,साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरा के माध्यम भी निगरानी रखी जायेंगी.मौके पर अमर कुमार मिंज थाना तालझारी सहित अन्य मौजूद थे.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर