सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली विदेशी शराब के निर्माण और कारोबार में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 2019 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है. साथ ही, निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, सैकड़ों बोतलें, स्टिकर, ढक्कन और रसायनिक सामग्री भी जब्त की गई है.

पढे पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत को गुप्त सूचना मिली थी कि सरायकेला थाना क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी टीम ने थाना क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम हाथीमारा के जंगल और पहाड़ी इलाके में स्थित कृष्णा हेस्सा के करकटशीट मकान को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस की कार्रवाई को देखते ही कई लोग मौके से भागने लगे, लेकिन दो आरोपियों दीपक नापित (37 वर्ष) और लुगनी हेम्ब्रम (32 वर्ष) को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया.

कई ब्रांड की 2000 से अधिक बोतलें बरामद 

छापेमारी के दौरान कई ब्रांड की 2000 से अधिक बोतलें बरामद की गई. कुल बरामद शराब की मात्रा 2019 लीटर बताई गई है.गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अवैध शराब निर्माण में अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी दी है. इस आधार पर सरायकेला थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों दीपक नापित और लुगनी हेम्ब्रम को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ सघन अभियान जारी रहेगा 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ सघन अभियान जारी रहेगा और किसी भी हाल में ऐसे अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. छापामारी में सरायकेला थाना और अंचल के कई पुलिस अधिकारी एवं टाइगर मोबाइल की टीम शामिल थी.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल