TNP DESK: दिवंगत दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज छठवा दिन है. कल्पना सोरेन ने अन्य दिनों की तरह ही आज भी रीति रिवाज और परंपरा का निर्वहन करते हुए बाबा के लिए भोजन बनाया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धार्मिक मान्यताओं, संस्कारों और स्थानीय परंपराओं के अनुरूप भोजन परोसे जाने की रस्म को निभाया. शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के छठवें दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय मान्यताओं के अनुरूप अपने परिजनों के साथ परंपरागत रस्में निभाईं.

इसके बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरने ने नेमरा स्थित अपने पैतृक आवास पर अपने ग्रामीणों एवं परिजनों के साथ श्राद्ध - कर्म से संबंधित विचार - विमर्श किया. इससे पहले भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक आवास पर ग्रामीणों के साथ बैठक की थी और गुरुजी की अंत्येष्टि कार्यक्रम के बाद होने वाले अनुष्ठान और कार्यक्रमों को लेकर ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की थी. उन्होंने गांव के लोगों से दस कर्म को लेकर क्या कुछ तैयारी होनी चाहिए और वहां की स्थानीय परंपरा क्या है इसकी जानकारी ली थी. वहीं आज एक बार फिर हेमंत सोरेन ने श्राद्ध - कर्म को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस बैठक में गाँव के पुरुष के साथ महिलाएँ भी शामिल हुई थीं. 

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 15 अगस्त को दशकर्म और 16 अगस्त को 11 वां होगा. दशकर्म में देश भर से लोगों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. किसी भी तरह की कोई कमी न हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.