रांची (RANCHI) : राज्य सरकार लगातार यह अथक प्रायस कर रही है कि लोगों की समस्याओं को जितना संभव हो, दूर करें. इस प्रयास के तहत झारखंड सरकार के तमाम मंत्रियों द्वारा जनता दरबार का भी आयोजन होता आया है, जहां मंत्री लोगोंकी समस्याओं का समाधान करते हैं. इसी कड़ी में राजधानी रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस भवन में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के द्वारा आयोजित जनता दरबार में उपस्थित आम जनों की जन समस्याओं से अवगत हुई. साथ ही संज्ञान में आए कुछ समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी मंत्री के द्वारा किया गया जबकि कुछ शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों से पत्राचार की प्रक्रिया की गई है. 

इस दौरान कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा आयोजित जनता दरबार एक सकारात्मक पहल है. उन्होंने आगे कहा कि जनता दरबार में बिजली बिल से जुड़ी शिकायत, जाति आय प्रमाण पत्र और गंभीर बीमारी योजना के लाभ से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग जनता दरबार में शामिल होते आए हैं.  उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 6 रैक यूरिया की सप्लाई की जा रही है. वहीं किसानों की जरूरत को देखते हुए इसे और अधिक बढ़ाने की जरूरत है. यूरिया की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वाले दुकानदारों को आगाह करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि शिकायत मिलने पर तत्काल उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. कृषि मंत्री ने बताया कि कल इस संबंध में यूरिया के होलसेलर के साथ भी बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में झारखंड के किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि अतिवृष्टि के कारण कुछ इलाकों में किसानों के फसल अथवा मकान के नुकसान की खबरें आ रही हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि नुकसान से जुड़े आंकड़ों को वह अपने अंचल अधिकारी को दें ताकि संबंधित उपायुक्त उस पर तत्काल कार्यवाई करते हुए लोगों को राहत दें.