पाकुड़(PAKUR): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने की हिदायत दी थी. लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश का पाकुड़ और साहिबगंज में सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है. पाकुड़ के चौड़ामोड़ चेकपोस्ट और साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के रहीमटांड़ चेक पोस्ट से प्रतिदिन गिट्टी लदे बिना माइनिंग के 200 से अधिक ट्रकों का परिचालन हो रहा है. इस अवैध परिवहन की निगरानी के लिए स्थापित चेकनाका में अनियमितता बरती जा रही है. अवैध ढंग से सामान की ढुलाई कर रहे वाहनों को बिना माइनिंग चालान के पार कर दिया जा रहा है. इस काम के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों पर वाहनों को चेकनाका पार कराने के एवज में प्रत्येक ट्रक से 3500 रुपये की वसूली की जाती है. जिससे प्रतिदिन 7 लाख रुपये और प्रति माह 2 करोड़ से अधिक रूपये तक का वसूली की जा रही है.
तस्कर गैंग के लोगों की काली कमाई में अभूतपूर्व इजाफा
गिट्टी के काले धंधे में जुटे माफिया-तस्कर गैंग के लोगों की काली कमाई में अभूतपूर्व इजाफा हो रहा है. गिट्टी के काले धंधे में जुटे इन माफियाओं-तस्करों को स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली लोगों के साथ-साथ ‘खाकी’ व ‘खादी’ का खुला समर्थन मिल रहा है.
पूरे हनक के साथ हो रही गिट्टी की तस्करी
हिरणपुर के पत्थर मंडी से ट्रक लोड कर चौड़ा मोड़ चेक पोस्ट में बायपास के रास्ते से होते हुए कोटालपोखर थाना क्षेत्र से होकर पूरे हनक के साथ गिट्टी की तस्करी हो रही है. चौड़ा मोड़ चेक पोस्ट और कोटालपोखर थाना क्षेत्र के रहीमटाड़ चेक पोस्ट से बिना माइनिंग चालान के ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रकों की खेप रहीमटांड़ चेक पोस्ट के बगल रास्ते से दूधिजोल, कुसमाडांगा जाने वाले सड़क से होते हुए पश्चिम बंगाल के चंदौड़,बरमसिया, सोनाजोड़ी, सवलापुर के मंडियो तक माफिया के सहयोग से ओवरलोडेड ट्रकों की एंट्री कराने के साथ इसे संचालित अवैध डिपो तक पहुंचाया जा रहा है. बिना माइनिंग चालान या फर्जी चालान के आधार पर सैकड़ों सीएफटी गिट्टी व स्टोन चिप्स का अवैध कारोबार हर रोज हो रहा है.
सरकार की करोड़ों रुपये के राजस्व की क्षति
ट्रक पर लदे गिट्टी के अनुरूप माइनिंग चालान नहीं होने से हर साल करोड़ों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है. गिट्टी माफिया परिवहन अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. गिट्टी के अवैध कारोबार को पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्र के कुछ दबंगों का भी संरक्षण प्राप्त है.
हर रोज 7 लाख से अधिक की वसूली
हिरणपुर और कोटालपोखर थाना क्षेत्र स्थित से बिना माइनिंग चालान या फर्जी चालान के ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रकों की खेप पश्चिम बंगाल के कई डिपो तक पहुंच रही है. सही चालान व अंडरलोड गिट्टी गाड़ियों को तो परेशान नहीं किया जाता. परंतु ओवरलोड व बिना चालान वाले गिट्टी वाहनों के लिए कोटालपोखर थाना क्षेत्र में रेट फिक्स है. वहीं, कोटालपोखर क्षेत्र में गिट्टी की तस्करी मुख्य मार्ग से नहीं, ग्रामीण सड़कों से होती है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल
Recent Comments