खगड़िया (KHAGARIYA) : बिहार अधिकार यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीते दिनों खगड़िया पहुंचे थे, जहां जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात के बाद वे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना रवाना होने वाले थे, लेकिन अचानक तेज बारिश ने हालात बदल दिए.
बारिश के कारण हैलीपेड के पास कीचड़ जमा हो गया और तेजस्वी यादव की गाड़ी उसमें बुरी तरह फंस गई. करीब 40 मिनट तक कार्यकर्ताओं और लोगों ने गाड़ी निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. आखिरकार मौके पर ट्रैक्टर मंगवाया गया और रस्सी की मदद से गाड़ी को खींचकर बाहर निकाला गया.
खराब मौसम और गाड़ी फंसने की वजह से तेजस्वी यादव ने पटना जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. इस घटना ने यात्रा के दौरान एक अलग ही चर्चा छेड़ दी, जबकि समर्थकों ने इसे मुश्किल हालात में भी नेता के धैर्य का उदाहरण बताया है.
Recent Comments