जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): टाटानगर रेलवे स्टेशन के रेलवे वाशिंग लाइन से एक ट्रक खलासी का शव बरामद किया गया है. इसकी सूचना मिलते हैं रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. रेल पुलिस द्वारा खलासी की पहचान शाहनवाज शेख (32) के रूप में की गई है. वहीं, शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है कि ट्रक खलासी शाहनवाज शेख महाराष्ट्र के अहमदनगर का रहने वाला है. शाहनवाज शेख पुणे से जमशेदपुर के टाटानगर स्थित परसुडीह मंडी में गुड लेकर आया था. ऐसे में शनिवार शाम 5 बजे से वह लापता था. रविवार सुबह उसके साथी ड्राइवर को रेलवे पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो पाया कि शव उसके ट्रक खलासी का है.
ड्राइवर का कहना है कि खलासी मानसिक तौर से परेशान चल रहा था. वह शादीशुदा था और उनके दो बच्चे भी हैं. घर वालों की इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की छानबीन कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की करवाई कर रही है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
Recent Comments