टीएनपी डेस्क (TNP DESK): शराब घोटाले में ईडी ने बड़ी कारर्वाई करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है. इसपर कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चैतन्य को बर्थडे के दिन अरेस्ट किया गया है, न डरेंगे और न झुकेंगे. इसके साथी ही कहा कि-'जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं, वैसा कोई नहीं दे सकता'.

 भूपेश बघेल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में मोदी और शाह जी जैसा जन्मदिन का तोहफा कोई नहीं दे सकता. मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घर ईडी भेजी. और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर ईडी की टीम मेरे घर पर छापेमारी कर रही है. इन तोहफों के लिए शुक्रिया. इसे जीवन भर याद रखूँगा."

बेटे की गिरफ्तारी पर क्या बोले भूपेश बघेल

अपने बेटे की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल ने कहा, "कांग्रेस अडानी के खिलाफ लड़ रही है. विपक्ष को दबाने के लिए यह रणनीति अपनाई गई है. वे अब मेरे बेटे को निशाना बना रहे हैं, ताकि कोई अडानी के खिलाफ आवाज न उठा सके. हम न डरेंगे, न झुकेंगे. आज मेरे बेटे को उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया है. पिछले साल मेरे सलाहकार को मेरे जन्मदिन पर निशाना बनाया गया था."

शराब घोटाले को लेकर ईडी ने शुक्रवार की सुबह रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ कार्रवाई की. भूपेश बघेल के आवास समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान ईडी ने अहम दस्तावेज भी जब्त किए और चैतन्य बघेल से पूछताछ की. पूछताछ के बाद साक्ष्य मिलने से ईडी ने चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि चैतन्य बघेल को भिलाई स्थित उनके आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया गया है. चैतन्य बघेल की यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब आज सुबह ईडी ने भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था. चैतन्य बघेल की यह गिरफ्तारी कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है.

वहीं ईडी की इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल आ गया है. कांग्रेस ने इसे "राजनीतिक प्रतिशोध" बताया है, जबकि भाजपा का कहना है कि जांच एजेंसियाँ स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं.