सरायकेला(JAMSHEDPUR):सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- डुमरा मुख्य मार्ग स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए है. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था मे कांड्रा थाना पहुंचाया है. जहां से पुलिस उनके बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच ले गई है.

पढ़ें क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि संजय बर्मन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने व्यवसाई संजय बर्मन से रंगदारी के तौर पर रुपयों की मांग की थी, जिसके बाद व्यवसाई ने रूपये नहीं दिए, जिसके बाद आज बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसाई पर गोली चलाई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए है.

गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती

फिलहाल पुलिस घायल व्यवसाई संजय वरमन को टीएमएच अस्पताल मे भर्ती करवा दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस व्यवसाई के बयान पर आपराधिक मामला दर्ज कर, अपराधियों की धर पकड़ मे लग गई है. हालांकि घायल व्यवसाई संजय वर्मन का इलाज चल रहा है, मगर देखना यह है कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी कब तक करती है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा/ बीरेंद्र मंडल