बोकारो (BOKARO) : हाल ही में गोमिया प्रखंड क्षेत्र के सदरम पूर्वी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नैनाटांड़ में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया. मामला प्रकाश में आते ही बोकारो के जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे मामले की जांच करने मंगलवार को उक्त विद्यालय पहुंचे. उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ-साथ पीड़ित छात्राओं और उनके अभिभावकों से मामले के बारे में विस्तार से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पीड़ित छात्राओं और उनके अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को मामले की सच्चाई बताई और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक चौबे ने कहा है कि वे इस मामले की जांच करने इस विद्यालय में आए हैं. जांच के बाद जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

जानिए क्या है मामला

हाल ही में गोमिया प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नैनाटांड़ में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षक कुंजलाल राम पर उनकी छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. बच्चियों से उनकी मां का मोबाइल नंबर भी मांगा गया. इतना ही नहीं उक्त शिक्षक बच्चियों को अश्लील तरीके से छूता भी था. ऐसे में उक्त शिक्षक को स्कूल से बर्खास्त किया जाए. यह कहते हुए अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल में हंगामा करना शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख आरोपी शिक्षक कुंजलाल राम ग्रामीणों के बीच पहुंचा और बच्चियों व उनके अभिभावकों से माफी मांगते हुए दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का वादा किया. फिर यह देख बच्चियां भी आक्रोशित हो गईं और शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी. अंत में अभिभावकों ने ग्रामीणों की सहमति से स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को आवेदन देकर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.

रिपोर्ट-संजय कुमार