धनबाद(DHANBAD):  सूत्रों के अनुसार सोमवार की  आधी रात के बाद अल्प अवधि की सूचना पर ही डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में जांच टीम धनबाद जेल पहुंच गई थी.  और संभवत यही वजह है कि मोबाइल बरामद किए गए.  दरअसल, डीसी और एसएसपी आधी रात को धनबाद जेल पहुंचे. उनके साथ अधिकारियो और जवानो की टीम थी.  दोनों अधिकारियों की उपस्थिति में जेल  को खंगाल गया.  बताया जाता  है कि प्रिंस खान के भाई बंटी खान और गोडविन  खान के वार्ड से जांच टीम ने तीन मोबाइल, एक ईयरबड  तथा एक चार्जर बरामद किया है.  धनबाद जेल में मोबाइल बरामद होने के बाद  जेलर और जेल के प्रभारी अधीक्षक भी जांच के दायरे में आ गए है. 

अब इसकी भी जांच होगी कि आखिर मोबाइल जेल के भीतर कैसे पहुंचे
 
अब इसकी भी जांच होगी कि आखिर मोबाइल जेल के भीतर कैसे पहुंचे.  धनबाद जेल में उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद से धनबाद जेल में टाइट सुरक्षा के दावे किये जा रहे थे. अमन सिंह की हत्या के बाद   भी धनबाद जेल से मोबाइल बरामद हुए थे.   उसके बाद की कई छापेमारी में कोई बड़ी उपलब्धि  टीम को नहीं मिली थी.  लेकिन कल रात की उपलब्धि चौंकाने वाली है और इसके साथ ही जेल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है.  जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिनांक 10 मार्च 2025 दिन सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा एवं एसएसपी  एच. पी. जनार्दनन ने देर रात मंडल कारा धनबाद का औचक निरीक्षण किया.  निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं एसएसपी ने मंडल कारा में प्रतिदिन संधारित की जाने वाली  विभिन्न पंजियों आदि का अवलोकन किया.  उन्होंने कारा सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे, वार्ड, बैरक आदि की सुरक्षा का जायजा लिया. 

3 मोबाइल फ़ोन, चार्जर, ईयरबड आदि बरामद हुए.

 इस दौरान 3 मोबाइल फ़ोन, चार्जर, ईयरबड आदि बरामद हुए.  जिस पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए धनबाद थाना में नामजद एफआईआर की गई. उपायुक्त  ने संबंधित पदाधिकारी को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया.  उन्होंने कहा कि कारा की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखे.  उपायुक्त ने बताया कि यह निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए  रूटीन निरीक्षण था. मौके पर एडीएम लॉ एंड आर्डर  पीयूष सिन्हा, सिटी एसपी  अजित कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अपर समाहर्ता  विनोद कुमार, एसडीएम  राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड आर्डर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर, सीओ गोविंदपुर, पुटकी, झरिया, तोपचांची, बाघमारा, बीडीओ गोविंदपुर समेत अन्य पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो