देवघर ( DEOGHAR): लोगों को महामारी जैसी आपदा से निपटने के लिए विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी देवघर में गंवाली पूजा का आयोजन प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की विशेष तिथि को किया जाता है. कल बाबाधाम में गंवाली पूजा का आयोजन होगा. परंपरा के अनुसार आज से पूजा प्रारंभ हो गई है. आज पूरे नगर को मंत्रों से बांध दिया गया है, जिससे आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया जा सके. पूजा विधि के अनुसार आज से मंगलवार तक नगरवासियों के कहीं आने-जाने पर रोक रहेगी. मान्यता है कि इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति या नगरवासी का आवागमन पूजा की शुद्धता को प्रभावित कर सकता है. मुख्य अनुष्ठान मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में होगा. जहां एक विशाल हवन कुंड में विशेष रूप से धुमना अर्पित किया जाएगा. इस अनुष्ठान के माध्यम से नगर एवं भक्तों की समृद्धि व कल्याण की प्रार्थना की जाएगी. इसके अतिरिक्त आज से मां काली को विशेष शरबत का भोग अर्पित किया जाएगा जो इस पूजा की परंपरा का अहम हिस्सा है. यह विशेष भोग मां काली को प्रसन्न करने और नगर की रक्षा हेतु अर्पित किया जाता है।.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments