टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज 50वां जन्मदिन है और फिलहाल वह अपने पैतृक गांव नेमरा में ही मौजूद हैं. वहीं 10 अगस्त 1975 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्म नेमरा में ही हुआ था. ऐसे में इस बार वह अपने जन्मस्थली नेमरा में ही अपने घर पर पूरे परिवार के साथ हैं.
वहीं मुख्यमंत्री के 50वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई. मैं उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ."
साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी X पर पोस्ट कर लिखा, "झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे."
इधर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने' एक्स' पोस्ट पर लिखा, "झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं."
Recent Comments