रांची: बाघमारा महुदा अंचल के भाटडीह ओपी क्षेत्र स्थित महुदा बस्ती निवासी राजू गोप, ट्रेक्टर से चोटिल होकर बेसुध हो गए. उसे आनन फानन में उठाकर भूरूंगिया स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों व महुदा बस्ती के ग्रामीणों ने अवैध कोयला से मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. मामले में ग्रामीणों ने कहा कि मृतक ट्रेक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

जानकारी के अनुसार कोयला सिण्डिकेट का  तस्कर अवैध कोयला उत्खनन के लिए रास्ता बना रहा था. इसी दौरान ट्रेक्टर के डाला पलटने से उसके सर पर गंभीर रूप से चोट लग गई जिसे ईलाज के लिए भूरूँगिया के एक निजी अस्पताल लाया गया. वहीं परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा मचाया. जिसकी सूचना पर महुदा पुलिस अंचल निरीक्षक ममता कुमारी अपने दल-बल के साथ भूरंगिया पहुंचे. जहाँ उसने परिजनों को समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर थाना लें जाने लगी. तभी पुलिस बल और परिजनों के बीच तीखी बहस हुई. 

सूत्रों के अनुसार समाचार लिखें जाने तक महुदा पुलिस, परिजन एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता चल रही हैं. वहीं ग्रामीण अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं.

ग्रामीणों की माने तो किसी माधो और सुमंत नामक व्यक्ति के अवैध कोयला करोवार में मृतक ट्रेक्टर चलाया करता था. आपको ये भी बताते चले की इन दिनों भाटीडीह ओपी क्षेत्र में बृहत पैमाने पर अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है. बीते कल ही धनबाद पुलिस कप्तान ने क्षेत्र का भ्रमण किया था.