धनबाद (DHANBAD) : विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने भी गुरुवार को नामांकन कर दिया. जिस तरह झारखंड के राज्यपाल रहे एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के नामांकन के समय एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. ठीक उसी तर्ज पर गुरुवार को विपक्ष के उम्मीदवार के नामांकन के समय विपक्ष के नेता भी मौजूद रहे. सोनिया गांधी तक मौजूद रही. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सोनिया गांधी की मौजूदगी में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी है.
बी सुदर्शन रेड्डी ने भी कर दिया नामांकन
नामांकन दाखिल करने के बाद बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि यह चुनाव महज एक व्यक्ति के बारे में नहीं है, बल्कि भारत के उस विचार की पुष्टि के बारे में है, जहां संसद ईमानदारी से काम करती है. जहां असहमति को भी सम्मान किया जाता है और संस्थाएं स्वतंत्रताता और निष्पक्षता के साथ काम करती है. उन्होंने कहा कि मुझे विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने का सम्मान मिला. मैंने यह काम बहुत विनम्रता, जिम्मेदारी और संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अटूट गहरी प्रतिबद्धता की भावना के साथ किया है. शायद यह पहला मौका है कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोगों में इतनी अधिक दिलचस्पी है.
जगदीप धनखड़ के पद छोड़ने के बाद नए उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है
जगदीप धनखड़ के पद छोड़ने के बाद नए उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है. हालांकि संसद के दोनों सदनों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में पर्याप्त संख्या बल को देखते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम पहले से तय माना जाना चाहिए, फिर भी इस चुनाव में सत्तासीन एनडीए गठबंधन और विपक्षी इंडिया गठबंधन द्वारा कई राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की जा रही है. विपक्षी दल यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वह एकजुट है. यहां यह भी कहना गलत नहीं होगा कि इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने है. अगले साल तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होंगे. एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से आते हैं, वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी हैं, जो हैदराबाद के है. एकता का संदेश ही विपक्षी दलों का महत्वपूर्ण प्रयास होगा.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments