टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. दरअसल मौसम विभाग की माने तो कल यानि की 11 अगस्त से 15 अगस्त तक बारिश का अनमान जताया है. ऐसे में कई जगहों पर गर्जन और तेज हवाओं के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है.

साथ ही किसानों के लिए भी मौसम विभाग की ओर से परामर्श जारी किया गया है, जो इस प्रकार है:

बुवाई/रोपाई से पहले जल जमाव
बोये गये बीजों का विस्थापन 
जल जमाव के कारण अंकुरण ना होना, जड़ों का सड़न 
लत्तर वाली सब्ज़ियों के टूटने की संभावना 
फफूंद संक्रमण की संभवना
फलों का झड़फलों पर दाग लगना 
बुवाई/रोपाई से पहले जल निकासी की उचित सुविधा रखें
परिपक्व फल एवं सब्जियों कि तुड़ाई कर लें एवं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखें
खड़ी फसल में रोग के प्रसार को कम करने के लिए गिरे हुए फलों को हटा दें
लत्तर वाली सब्ज़ियों को सहारा दें
फफूंद संक्रमण की निगरानी रखे
किसी भी तरह के छिड़काव के लिए साफ़ मौसम के लिए रुकें

पशुपालन के लिए सलाह :
मवेशियों को खुले में ना छोड़ें. मौसम की स्थिति देख कर ही उन्हें बाहर ले जाएँ. 
मवेशियों के घर को अच्छी तरह ढक दें.