धनबाद(DHANBAD) : देश में पेपर लीक का वायरस नौकरी और डिग्री की परीक्षाओं के बाद विभागीय प्रोन्नति की परीक्षा में भी संक्रमण की तरफ फैल गया है. भारतीय रेल भी इससे अछूता नहीं है. सीबीआई ने रेलवे की लोको पायलट प्रमोशन परीक्षा में रिश्वत का बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल है. रेलवे की इस परीक्षा में 80 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे. परीक्षा के ठीक एक दिन पहले यह सब खुलासा हुआ है. पेपर लीक होने के बाद रेलवे ने परीक्षा को रद्द कर दिया है. सूत्र बताते हैं कि सीबीआई ने छापेमारी के दौरान रेलवे के दो अफसर के पास से 1.7 करोड़ रुपए जब्त किए है. यह राशि परीक्षा में पेपर लीक का फायदा उठाकर तैयारी कर रहे लोगों से जुटाए गए थे.
15 घंटे तक सीबीआई ने की छापेमारी, परीक्षा हुई रद्द
बताया जाता है कि सोमवार की रात से मंगलवार दोपहर तक लगभग 15 घंटे तक छापेमारी की गई. पूर्व मध्य रेलवे में एक बहुत बड़े घूसकांड का पर्दाफाश होने के बाद तहलका मचा हुआ है. यह पर्दाफाश लखनऊ सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने किया है. इस घूसकांड में शामिल रेल अधिकारियों के घरों से 1.7 करोड़ रुपए जब्त किए गए है. 26 रेल अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. यह घूसखोरी कांड रेल कर्मियों को चीफ लोको इंस्पेक्टर बनाने के लिए किया गया था. इस घूसकांड में झारखंड के धनबाद का कनेक्शन भी सामने आया है. शामिल दो अधिकारी धनबाद रेल मंडल से ही अपनी नौकरी की शुरुआत की थी. जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन के सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह, सीनियर डीडीई ऑपरेशन सुशांत पाराशर और सीनियर डीडीई टीआरडी इंदु प्रकाश सहित 26 लोगों को सीबीआई ने पकड़ा है.
पकड़े गए दो अधिकारियो ने झारखंड के धनबाद से की थी नौकरी की शुरुआत
पकड़े गए सुरजीत सिंह और सुशांत पाराशर ने झारखंड के धनबाद रेल मंडल से ही रेलवे में अपनी पारी की शुरुआत की थी. सूत्रों के अनुसार लोको इंस्पेक्टर के 19 पदों पर प्रमोशन पाने के लिए 4 मार्च को परीक्षा होने वाली थी. सीबीआई को सूचना मिली कि प्रमोशन परीक्षा का पेपर लीक करा कर रेलवे के लोको पायलटों से बड़ी रकम वसूल की गई है. सीनियर डीडीई सुशांत और इंदु प्रकाश को प्रश्न पत्र सेट करने की जिम्मेदारी मिली थी. इस विभागीय परीक्षा में 80 लोको पायलट स्तर के कर्मियों को शामिल होना था. परीक्षा देने वालों से कई लोगों ने मिलकर रुपए वसूले, जिसका भंडाफोड़ सीबीआई ने किया है. इसके बाद तो रेलवे में तहलका मच गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments