धनबाद(DHANBAD): अधिकारियो की टीम गुरुवार को सड़क पर उतरी तो एक बार फिर साबित हुआ कि स्कूल बसों के  कागजात फेल  होते है. 23 वाहनों की जाँच हुई ,तो 1.50 लाख का चालान कटा. दरअसल ,उपायुक्त  आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी  दिवाकर सी द्विवेदी, मोटर यान निरीक्षक  अभय कुमार, मोटर यान निरीक्षक  शुभम कुमार तथा मोटर यान निरीक्षक  हरीश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को  धनबाद पब्लिक स्कूल, कमल कटेसरिया हीरक ब्रांच, मोंटफोर्ड एकेडमी आमाघाटा तथा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, पारुकी के 44 वाहनों की जांच की गई. इसमें वाहनों के कागजात सही नहीं पाए जाने पर 23 वाहनों पर 1.50 लाख रुपए का चालान किया गया. 

स्कूली वाहनों की नियम के अनुसार की गई जाँच तो हुआ खुलासा 

 स्कूली वाहनों की सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी के मानकों के अनुसार की जांच की गई तथा मोटर यान अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चालान किया गया.  तत्पश्चात छः पेट्रोल पंपों का सर्वे भी किया गया. इधर, बता दे कि धनबाद में संचालित  कोल इंडिया की सबसे बड़ी इकाई बीसीसीएल राज्य सरकार को नुकसान  कर  रही है.  बड़ी संख्या में कोयला ढुलाई और कटाई में लगे वाहनों के पेपर अपडेट नहीं है .  पुराने वाहनों के  रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं है.  अब बीसीसीएल पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है.  इसके लिए नोटिस जारी किया  जाएगा . उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के विभिन्न एरिया में कोयला परिवहन के लिए चल रहे हाइवा, टीपर, पॉकलेन, ट्रक सहित अन्य भारी वाहनों के रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन व फिटनेस को लेकर जिला परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.  विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. 

बीसीसीएल में चल रहे 1,500 से अधिक छोटे-बड़े व भारी वाहन निशाने पर 
 
बीसीसीएल में चल रहे 1,500 से अधिक छोटे-बड़े व भारी वाहनों का पोर्टल पर विश्लेषण किया गया है.   जिसमें यह उजागर हुआ कि बीसीसीएल में कोयला परिवहन के लिए चल रहे वाहनों के कागजात अपडेट नहीं हैं, इसको लेकर इसी महीने बीसीसीएल प्रबंधन को परिवहन विभाग नोटिस जारी करेगा.  धनबाद में खदानों में जितने भी वाहन चल रहे हैं ,उन सभी वाहनों का ऑनलाइन वाहन पोर्टल, जे.आई.एम.एम.एस. पोर्टल एवं भौतिक जांच के क्रम में, जो भी दस्तावेज अपडेटेड नहीं पाए जाते है या फिर कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उन सभी वाहनों पर नियमित रूप से मोटरयान अधिनियम तथा झारखंड टैक्सेशन एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.  कुछ वाहन जो बीसीसीएल के अंतर्गत चलते है, जिसमें दस्तावेज तथा वाहनों में गड़बड़ी पायी गई, वैसे सभी वाहनों को चिन्हित करते हुए जल्द ही बीसीसीएल को नोटिस किया जाएगा.  बीसीसीएल के कई पुराने वाहनों का रिकार्ड भी उपलब्ध नहीं है.  इसके कारण भी कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है. 

बीसीसीएल से सभी वाहनों की पूरी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है 
 
विभाग ने बीसीसीएल से सभी वाहनों की पूरी सूची उपलब्ध कराने को कहा है.  इस संबंध में जिला खनन विभाग से भी सहयोग लिया जा रहा है.  खनन चालान और अन्य परमिट इसी विभाग से जारी होते हैं, इससे वाहनों का सही आकलन किया जा सकेगा.  समय पर टैक्स जमा नहीं होने से राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है.  राज्य सरकार ने विभाग को इससे निपटने के लिए कड़ाई से निर्देशित किया है.  वर्तमान में विभाग की नजर में छोटे-बड़े मिलाकर करीब 1500 से अधिक वाहन और 85 से अधिक यात्री वाहन हैं, जिनका अध्ययन किया जा रहा है.  बीमा या फिटनेस के बिना सड़क पर चल रहे वाहनों की जांच भी की जा रही है.  जल्द ही इन वाहनों से बकाया रोड टैक्स की वसूली की जाएगी. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो