धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के सदर अस्पताल के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ने की संभावना बढ़ गई है. धनबाद में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव झारखंड के आम बजट में किया गया है. संभावना बढ़ रही है कि धनबाद सदर अस्पताल की लगभग 70 एकड़ जमीन में मेडिकल कॉलेज खुल सकता है. जरूरत है धनबाद के जनप्रतिनिधियों को सरकार पर दबाव बनाने की. पार्टी लाइन से अलग हटकर अगर धनबाद जिले के सभी विधायक एक मंच पर आ जाएं, तो हो सकता है कि बहुत जल्द काम की शुरुआत भी हो जाए. यह अलग बात है कि धनबाद में अभी एक मेडिकल कॉलेज चल रहा है. उस मेडिकल कॉलेज को भी चलाने में सदर अस्पताल की भूमिका थी. दरअसल, आज जो SNMMCH(पहले का PMCH) है. पहले वह निजी तौर पर अभी के जयप्रकाश नगर में खुला था. यह कॉलेज 70 के दशक में खुला था.  

SNMMCH(पहले का PMCH) की बेड की संख्या में था सहयोग 

इसके बाद इसका सरकारीकरण हुआ. लेकिन मेडिकल कॉलेज के लिए बेड की संख्या की जरूरत पड़ी, तो उस समय के एमसीआई के शर्तों के मुताबिक सदर अस्पताल के बेड को टैग किया गया और मेडिकल कॉलेज का सुचारू संचालन शुरू हुआ. उस समय के पॉलिटिकल लोग भी इसके गवाह है. यह अलग बात है कि उस समय झारखंड अलग राज्य नहीं बना था. सब कुछ तत्कालीन बिहार में हुआ था. कालांतर में SNMMCH के लिए अलग अस्पताल की व्यवस्था हुई. भवन का निर्माण शुरू हुआ. संभवत यह कार्यकाल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद का था.  उन्हीं के कार्यकाल में भवन निर्माण की मंजूरी मिली थी.  लेकिन बाद में इसमें भी कई अड़चन आये. कहा जाता है कि फंड को भागलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. इस वजह से काम में बहुत विलंब हुआ.   देर सबेर SNMMCH को अपना भवन मिल गया. 

एक समय बंद हो गया था सदर अस्पताल 
 
धीरे-धीरे सदर अस्पताल बंद हो गया. सदर अस्पताल के पास बड़ी परिसम्पति थी. उसके बाद जब झारखंड में राजेंद्र बाबू (अब स्वर्गीय) स्वास्थ्य मंत्री बने तो उनके प्रयास से सदर अस्पताल चालू हुआ. लेकिन सदर अस्पताल अभी भी कई कारणों से चर्चा में रहता है. अब सदर अस्पताल परिसर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की पहल शुरू की गई है. बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है. कहा तो यह भी जाता है की घोषणा से पहले भी स्वास्थ्य विभाग की टीम धनबाद में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित करने पहुंची थी. सूत्र बताते हैं कि टीम ने धनबाद के कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल परिसर की खाली जमीन को मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए चिन्हित किया है. इसके बाद यह संभावना बढ़ गई है कि सदर अस्पताल परिसर में नए मेडिकल कॉलेज खोला जा सकता है. हो सकता है कि मुख्यालय की टीम फिर धनबाद आए और जमीन की मापी  के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके.  

17 एकड़ जमीन चिन्हित करने का काम शुरू किया गया है 

सूत्रों के अनुसार मुख्यालय की टीम ने सेटेलाइट मैपिंग के जरिए कोर्ट रोड के सदर अस्पताल परिसर में 17 एकड़ जमीन चिन्हित की है. इसमें सदर अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय और एएनएम स्कूल की बिल्डिंग भी शामिल है. यह तो प्रारंभिक मैपिंग की गई है. हो सकता है कि बड़े स्तर पर इसकी फिर से मैपिंग की जाए और सदर अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव फाइनल हो जाए. अगर ऐसा होता है तो धनबाद सदर अस्पताल की झोली में एक और मेडिकल कॉलेज खुलवाने का क्रेडिट जा सकता है. यह जगह धनबाद के हृदय स्थल में है. लोगों को यहां आने-जाने में भी सुविधा होगी. जमीन अधिग्रहण में भी सरकार को कोई परेशानी, इसलिए नहीं होगी कि इसमें रैयतों  की भूमिका नहीं होगी. सरकार सिर्फ कागजी  कार्रवाई पूरी कर यह  कम कर सकती है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो