धनबाद(DHANBAD): बोकारो पुलिस बुधवार की सुबह से ही अगल -बगल के थानों में दर्ज महिला गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है. दरअसल ,बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कुलिंग  पॉन्ड से पुलिस ने एक महिला का शव  बुधवार की सुबह बरामद किया है.  उसके बाद पुलिस महिला की  पहचान में जुट  गई है.  पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का. गले में लिपटा  ईयर फ़ोन संदेह बढ़ा रहा है.  पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई है. 

शव  के पास से पुलिस को एक ईयर  फोन बरामद हुआ है.  यह ईयर फोन महिला के गले में लिपटा हुआ था.  इससे पुलिस का संदेह और बढ़ रहा है और जांच की गति तेज कर दी गई है.  मृतका सूट और सलवार पहन रखी थी.  पुलिस की माने तो यह हादसा 4-5 दिन पुराना है.  पुलिस अगल-बगल के थाने में दर्ज  गुमशुदगी की रिपोर्ट को भी तलाश रही है और जानकारी जुटाने  में लगी हुई है.  सूत्रों के अनुसार महिला देखने में किसी अच्छे घर की लग रही है.  फिर उसने  आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर लाश को लाकर  फेंका गया है ,यह अभी रहस्य बना हुआ है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो