धनबाद(DHANBAD): झारखंड में कार्यरत इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी अचानक सक्रिय हो गए है. अपने परफॉर्मेंस को सुधारने के प्रयास में जुट गए है. दरअसल, इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का डीएसपी रैंक में प्रमोशन होने वाला है. झारखंड सरकार ने हाल के दिनों में डीएसपी के स्वीकृत पद की संख्या बढ़ाकर 194 कर दिया है. इसके पहले स्वीकृत पद की संख्या 167 थी. फिलहाल झारखंड में 130 के आसपास डीएसपी रैंक के अधिकारी कार्यरत है. पहले जहां प्रोन्नति से भरे जाने वाले डीएसपी के 167 पद थे, तो अब 194 हो गए है. सूत्र बताते हैं कि इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.
फिलहाल झारखंड में डीएसपी के 64 पद रिक्त है
फिलहाल झारखंड में डीएसपी के 64 पद रिक्त है. इसके लिए राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय से पत्राचार भी किया है. अब पुलिस मुख्यालय योग्य पुलिस इंस्पेक्टरो की सूची राज्य सरकार को देगा. जिसके आधार पर प्रोन्नति की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. सूत्र बताते हैं कि 64 से अधिक खाली पड़े पदों पर जिन्हें प्रमोशन मिलेगी, उनमें 61 पद अनारक्षित है. अनुसूचित जाति के लिए दो और अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद आरक्षित किए गए है. यहां बता दें कि बेहतर कार्य करने वाले और डीएसपी में प्रोन्नति के नियम और शर्तों को पूरा करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को ही प्रोन्नति मिलेगी.
हाल ही में 38 अधिकारियों को सीनियर डीएसपी के रैंक में प्रोन्नति मिली थी
इसके पहले सरकार ने 38 अधिकारियों को सीनियर डीएसपी के रैंक में प्रोन्नति दी थी. विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक के अनुशंसा के आधार पर उन्हें प्रमोशन मिली थी. हेमंत सोरेन के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में कानून- व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है. संगठित अपराध करने वालों की सूची बनाई गई है और बारी-बारी से कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन के पेंडिंग मामले को भी निपटने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments