रांची (RANCHI): प्यार में पति की हत्या की खौफनाक साजिश का एक और मामला रांची से सामने आया है. पिठौरिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर कर दी. हत्या के बाद शव गांव के ही खेत में फेंक दिया और खुद घर वालों के सामने ऐसे पेश आई की जैसे उसे कुछ मालूम ही नहीं है. लेकिन इस मामले में अब पुलिस के पास शिकायत हुई जिसके बाद जांच शुरू कर दी गयी है. झारखण्ड में बढ़ते ऐसे मामलो से पति में डर का माहौल है. एक के बाद एक हत्या के मामले सामने आ रहे है.
दरअसल गुरुवार की सुबह एक शव पिठौरिया इलाके में खेत में बरामद हुआ. जिसके बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई. घर के लोगों को भी इसकी जानकारी मिली फिर जब जा कर देखा तो तुम्बा उरांव का शव पड़ा था. इसके बाद तो घर वाले सन रह गए.आनन फानन में पुलिस को सुचना दी और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. साथ ही आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी है.
इस पूरे हत्या के पीछे पत्नी और उसके प्रेमी इरफ़ान का नाम सामने आया है. परिजनों ने बताया कि लड़की शादी के बाद से ही घर से दूर किराए के मकान में रहती थी. कभी कभी अपने घर आती थी. इस दौरान उसने प्रेमी के साथ मिल कर पति के घर और कमरे में CCTV कैमरा भी छुपा कर लगाया था. जिससे वह 24 घंटे उसपर निगरानी रख रही थी. इसी बीच पत्नी ने पति को बुधवार को फोन किया और बोला कि मिलने का मन कर रहा है. इसके बाद जब पति पत्नी से मिलने गया इसी बीच लौटते समय रास्ते में ही उसका काम तमाम कर दिया गया है.अब परिजन आरोपी पत्नी की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है. जिससे कोई और दूसरा पति इसका शिकार ना हो सके.
पुलिस ने रिम्स में शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है. कहीं झारखण्ड में भी तो यह सोनम नहीं है. इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.
Recent Comments