देवघर (DEOGHAR): 2 मार्च को देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में हुई पुलिस के साथ मारपीट मामले में 4 एफआईआर दर्ज किया गया है. घायल पुलिस कर्मियों के लिखित शिकायत पर कुंडा थाना में कांड संख्या 57,58,59 और 60 दर्ज किया गया है. इन चारों एफआईआर में 20 से 25 नामजद और 400 से लेकर 500 अज्ञात पर दर्ज़नो सहित BNS और the national हाईवे act 1956 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के लिए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
देवघर के सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस प्रशासन एवं झारखंड सरकार मुर्दाबाद के नारा लगाने एवं गाली गलौज करने, गाड़ी में आग लगाने की धमकी देना तथा पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को जान से मारने की नियत से हमला करते हुए ईंट, पत्थर एवं लाठी डंडा से मारने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुचाने का सभी पर आरोप लगा है.
क्या था मामला
पूरा मामला है कि वाहन चेकिंग अभियान देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में चल रहा था. इसी दौरान कुछ दूरी पर एक महिला मोटरसाइकिल से गिर गयी थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों पर हेलमेट या अन्य चीज़ से मारने का आरोप लगाते हुए जमकर बबाल काटा था. इस दौरान सड़क जाम करते हुए पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया था. जिसमे 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. बाद में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर पुलिस ने माना की महिला का मोटरसाइकिल से गिरने के कारण मौत हुई है. देवघर पुलिस ने जिला वासियों से अपील की है कि जो भी दो चक्का वाहन पर सवार हो वे कृप्या हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments