गुमला(GUMLA): गुमला जिले की शहरी जलापूर्ति योजना में कार्यरत कर्मियों ने इस योजना को बाधित करने की चेतावनी दी है. क्योंकि, इस जलापूर्ति योजना में कार्यरत दर्जनभर कर्मियों को कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. जिससे कर्मियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. कर्मियों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें जल्द से जल्द वेतन नहीं दिया गया तो वे सभी इस योजना को बाधित कर देंगे.
बता दें कि, गुमला शहर में जलापूर्ति योजना नागफनी जलापूर्ति योजना के माध्यम से की जाती है. इस जलापूर्ति योजना का संचालन नगर परिषद और पीएचईडी के माध्यम से किया जाता है. लेकिन दोनों विभागों के लापरवाही के कारण इस कार्य के संचालन में लगे कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मियों का कहना है कि कई महीनों से वेतन न मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई पर्व त्योहार भी सामने आ रहे हैं ऐसे में बिना वेतन के हम त्योहार भी खुशी से नहीं मना पाएंगे. इसलिए सभी कर्मियों ने निर्णय लिया है कि अगर विभाग उन्हें वेतन नहीं देती है तो वे जलापूर्ति योजना को बाधित कर देंगे.
वहीं, दूसरी ओर विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी है कि कर्मियों को वेतन नहीं मिला है. इसके लिए वह पत्राचार कर रहे हैं और उनका प्रयास है कि कर्मियों को जल्द वेतन मिल जाए.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
Recent Comments