रांची(RANCHI): झारखंड में सुबह से ही सियासी हलचल तेज है. सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट ( Office of Profit ) मामले में आज किसी भी समय राज्यपाल के फैसला सुनाने की खबर चल रही है. इधर, जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्‌टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी स्थितियों पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने पत्र भेजा है, इसकी जानकारी खुद राज्यपाल को नहीं है. लेकिन इसकी जानकारी भाजपा नेताओं को है. सुप्रियो ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले को अनुमान से नहीं बताया जा सकता है.

सुप्रियो ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्णय के बाद हमारे पास बहुत विकल्प हैं. कोई भी निर्णय अंतिम नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर फैसला हमारे खिलाफ आता है तब भी हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं, हम उन पर विचार करेंगे. वहीं, इस दौरान सांसद विजय हांसदा ने कहा कि निर्णय चाहे जो भी आए उसके लिए हम लोग तैयार हैं. राजनीति विकल्पों का नाम है और हमारा विकल्प हेमंत सोरेन ही हैं. हम कानून के तहत चलेंगे और मजबूती के साथ 2024 तक हेमंत सोरेन की सरकार रहेगी.

ये भी देखें:

CM आवास में मंत्रियों का आवगमन तेज, JMM विधायकों को शाम तक रांची पहुंचने को कहा गया, 4:30 बजे हेमंत करेंगे पीसी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने अपनी कोर कमेटी की बैठक शाम को बुलाई है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को रांची बुलाया है. अगर CM की सदस्यता रद्द होती है तो अगले मुख्यमंत्री को लेकर फैसला किया जा सकता है.