धनबाद (DHANBAD) : अब अमृत भारत एक्सप्रेस पर रेलवे का है बड़ा जोर है. देश में अलग-अलग रुटों पर 9 अमृत भारत ट्रेनें अपनी सेवाएं दे रही है. इस ट्रेन का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी डिज़ाइन और सुविधाएं है. इसकी पहचान तीन पहलुओं में छिपी है–यात्रियों की सुविधा, ऊर्जा की बचत और पर्यावरण के प्रति सजगता. वर्तमान में देश में 9 अमृत भारत एक्सप्रेस चल रही है.  

जिसमें दरभंगा–आनंद विहार टर्मिनल, सहरसा–लोकमान्य तिलक टर्मिनल , राजेंद्रनगर टर्मिनल –नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनल, दरभंगा–गोमतीनगर, मालदा टाउन–गोमतीनगर, सीतामढ़ी–दिल्ली और मालदा टाउन–सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को  गयाजी  से दिल्ली के  लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.  इसकी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से जल्द ही सहरसा–अमृतसर, छपरा–दिल्ली और मुजफ्फरपुर–हैदराबाद अमृत भारत एक्सप्रेस भी यात्रियों की सेवा में जुड़ेंगी. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री  ने कहा था कि वंदे भारत और नमो भारत के बाद एक और आधुनिक ट्रेन देश को मिली है. इस नई ट्रेन का नाम अमृत भारत ट्रेन रखा गया है.  तकनीकी दृष्टि से भी अमृत भारत एक्सप्रेस अत्यंत सुरक्षित है. 

कवच सिस्टम से लैस इस ट्रेन में सेमी ऑटोमैटिक कपलर, क्रैश ट्यूब और EP-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम लगाए गए है.  जिससे आपात स्थिति में तुरंत ब्रेक लग सके.  सभी कोच पूरी तरह से सील्ड गैंगवे और वैक्यूम एवैक्यूएशन सिस्टम से लैस है.  पहली बार नॉन-एसी कोच में फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा दी गई है, जो यात्रियों की सुरक्षा में क्रांतिकारी कदम है.  इसके अलावा टॉकबैक यूनिट और गार्ड रूम में रिस्पॉन्स यूनिट सुरक्षा को और मजबूत बनाते है. यात्रा के दौरान आराम का विशेष ख्याल रखा गया है.  ट्रेन में सेमी-ऑटोमैटिक कपलर का उपयोग किया गया है, जिससे कोच जोड़ते या अलग करते समय झटका या शोर नहीं होता.  डिफॉर्मेशन ट्यूब दुर्घटना की स्थिति में झटका कम कर देती है.  

पुश-पुल तकनीक इसकी रफ्तार को बढ़ाने में मदद करती है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोचों में कई आधुनिक फीचर जोड़े गए है.  फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, बॉटल होल्डर, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, आरामदायक सीटें और बेहतर बर्थ इसमें शामिल है.  हर शौचालय में इलेक्ट्रो-न्यूमेटिक फ्लशिंग प्रणाली, ऑटोमेटिक सोप डिस्पेंसर और फायर सप्रेशन सिस्टम जैसी सुविधाएँ दी गई है. दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष शौचालय उपलब्ध कराए गए है.  साथ ही, हर यात्री के लिए फास्ट चार्जिंग पोर्ट और पेन्ट्री कार जैसी सुविधाएँ यात्रा को और सुखद बनाती है. अमृत भारत एक्सप्रेस से करीब 1000 किलोमीटर तक की यात्रा लगभग 450 रुपये में की जा सकती है.