रांची(RANCHI) स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अश्लील वीडियो प्रकरण में विशेष न्यायाधीश (साइबर) ने अनुसंधानकर्ता के अनुरोध पर वीडियो की सत्यता की पुष्टि के लिए फ़ॉरेंसिंक जाँच की अनुमति प्रदान कर दिया है. पूर्व मंत्री सरयू ने राय ने इस आदेश की प्रति को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते हुए इसकी जानकारी सार्वजनिक की है.  

ध्यान रहे कि मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद सरयू राय लगातार हमलावर हैं, उनके द्वारा मंत्री बन्ना गुप्ता से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग भी की जाती रही है, लेकिन दूसरी ओर मंत्री बन्ना गुप्ता इस वीडियो को फर्जी होने का दावा कर रहे हैं, उनका कहना है कि जिस शख्स को बनियान पहने दिखलाया गया है, वह तस्वीर उनकी नहीं है.

फर्जी वीडियो से मेरी राजनीति को खत्म करने की साजिश

मंत्री बन्ना गुप्ता इस बात भी का भी दावा करते रहे हैं कि वह एक सेल्फ मेड राजनेता है, जमीन की राजनीति से उपर तक पहुंचे हैं, उनका पिछड़ा समाज से आना और इस कदर राजनीति के शीर्ष तक पहुंचना सामंती ताकतों को हजम नहीं हो रहा है, और इसी का नतीजा है यह फर्जी वीडियो, खुद बन्ना गुप्ता भी वीडियो की सत्यता की जांच की मांग करते रहे हैं, हालांकि इस बीच वह सरयू की नैतिकता पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं.

एक महिला का चीरहरण की कोशिश

जब सरयू राय ने इस मामले में एक महिला का जिक्र किया था, वह कब अपने घर से निकल रही है, कहां जा रही है, किन-किन लोगों से मिल रही है, ऐसी कई जानकारियां उनके द्वारा सार्वजनिक रुप से साक्षा की गयी थी, तब बन्ना गुप्ता ने सरयू राय से पूछा था कि आपको यह सारी जानकारी कहां से मिल रही है, आपको कैसे पता है कि महिला कहां रहती है, कितने बजे घर से निकली है, कहां जा रही है. यह सारी जानकारी उन्हें कहां से मिली रही है. हर वीडियो आपके पास कैसे पहुंचता है, आप इस तरह के आरोप पहले भी लगाते रहे हैं, आप जिस महिला का चीरहरण कर रहे हैं उसकी समाज में क्या स्थिति होगी. उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा. जासूस क्यों बन रहे हैं.

सरयू राय जिस महिला के साथ रह रहें है, बन्ना ने उस पर भी उठाया था सवाल

बन्ना गुप्ता ने यह तक पूछा था कि सरयू राय जिस महिला के साथ पिछले 20 वर्षों से रह रहे हैं, उसके साथ उनका क्या रिश्ता है, वह लड़का कौन हैं, जो उस महिला के साथ रह रहा है, सरयू राय को खुद सामने आकर अपना डीएनए टेस्ट करवाना चाहिए, हालांकि इससे जवाब में सरयू राय ने कहा था कि हर रिश्ता सिर्फ दैहिक नहीं होता, रिश्तों की अपनी सीमा और मर्यादा होती है, बन्ना जैसे लोग शरीर से उपर उठ कर सोचने की स्थिति में भी नहीं है, वह अपने सारे सवाल लिखित रुप से दें, मैं उनके एक एक प्रश्नों का उतर दूंगा.