रांची(RANCHI): सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में किसी भी पल फैसला आ सकता है. राज्यपाल रमेश बैस ने सीएम को राजभवन तलब किया है. इसी बीच सीएम आवास में कई मंत्रियों का आवगमन शुरू हो गया है. जेएमएम ने सभी विधायकों को रांची में रहने का आदेश दिया है. वहीं, इसी बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से बयानबाजी भी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष का आरोप है कि EC ने बंद लिफाफे में रिपोर्ट राजभवन भेजी है, इसकी खबर CMO (Chief Minister Office ) को नहीं है. लेकिन बीजेपी वाले पहले ही सदस्यता खत्म होने की बात मीडिया पर कर रहे है. ऐसे में जेएमएम ने आरोप लगाया है कि रिपोर्ट EC ने नहीं बल्कि भाजपा ने तैयार किया है.

वहीं, अब खबर आ रही है कि सीएम हेमंत सोरेन ( Hemant Soren ) 4 : 30 बजे प्रेस क्रॉन्फ्रेस करेंगे. सीएम इस दौरान क्या बोलते हैं उस पर सभी की निगाहें लगी हुई है. फिलहाल सीएम आवास, राजभवन और राजनीतिक पार्टियों में हलचल बनी हुई है. कई जानकारों की मानें तो देर शाम तक यूपीए विधायक दल की बैठक हो सकती है. हालांकि सभी अटकलों पर विराम राज्यपाल के फैसले के बाद ही खत्म होगा. जानकारी मिल रही है कि रांची के सभी बड़े अधिकारियों को राजभवन बुला लिया गया है.