कटिहार (KATIHAR) : बिहार के कटिहार जिले से शुक्रवार सुबह बड़ी खबर सामने आई है. जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र में आयकर विभाग ने मक्का के नामी व्यवसायी और इलाके की चर्चित हस्ती राजेश चौधरी के आवास सहित दर्जनों गोदामों पर एक साथ छापेमारी की है.

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम सुबह भारी सुरक्षा बल के साथ सेमापुर पहुंची और राजेश चौधरी के आवास व व्यावसायिक ठिकानों को घेर लिया. इसके बाद दस्तावेजों और संपत्ति से जुड़े कागजातों की गहन छानबीन शुरू की गई है. 

अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग चौधरी के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गईं. बताया जाता है कि राजेश चौधरी जिले के सबसे बड़े मक्का व्यापारियों में गिने जाते हैं और कारोबारी जगत के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक हलकों में भी उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. 

फिलहाल आयकर विभाग की टीम की जांच जारी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से जब्त किए गए दस्तावेजों या बरामदगी को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. वहीं इस छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके के अन्य कारोबारी वर्ग में भी बेचैनी और खलबली मच गई है.