रांची (RANCHI): सुबह कांग्रेस के नेता डॉ अजय कुमार ने एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. शाम होते-होते भाजपा की ओर से समीर उरांव ने उनपर पलटवार किया है. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि कांग्रेस को यह नहीं पच रहा है कि एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बने. द्रौपदी मुर्मू के साथ-साथ पूरे आदिवासी समुदाय का कांग्रेस नेता अजय कुमार ने अपमान किया है. इसके लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने द्रौपदी मुर्मू पर क्या कह दिया, हो रहा हंगामा

समीर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने जब एक आदिवासी समाज की महिला को राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया है, तब कांग्रेस के नेता को यह पच नहीं रहा है कि एक आदिवासी देश की राष्ट्रपति बने. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कई बार अवसर प्राप्त हुआ पर कभी किसी आदिवासी समाज के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति नहीं बनाया. आज पूरे देश के आदिवासी समाज के बीच खुशी  एवं हर्ष का माहौल है, कि जिस समाज को विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनकी क्षमता को कमतर आंका है उसे एनडीए ने राष्ट्रपति पद से सुशोभित करने जा रही है. यह आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक निर्णय है.