पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त कदम उठाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. पाकुड़ प्रखंड के जमशेरपुर पंचायत में पदस्थापित VLW (ग्राम सेवक) वतन कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के अनुसार, सिचाई कूप निर्माण योजना के अंतर्गत लाभुक से वतन कुमार द्वारा 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. शिकायत मिलने पर दुमका ACB टीम ने जाल बिछाया और लाभुक को प्रखंड कार्यालय में पैसे देने के लिए कहा गया. जैसे ही वतन कुमार ने 10 हजार रुपये की पहली किस्त ली, ACB की टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.
ACB के डीएसपी मुनु टुडू ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर दुमका ले जाया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ जारी है. इस कार्रवाई से न केवल भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है, बल्कि आम जनता में ACB की सक्रियता से विश्वास भी मजबूत हुआ है. यह ऑपरेशन साफ संदेश देता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार और एजेंसियां पूरी मजबूती से काम कर रही हैं.
रिपोर्ट-नंद किशोर मंडल
Recent Comments